Monday, March 23, 2009

क्या आप यह जानते हैं?

मुझे हिन्दी अतिप्रिय हैं और मुझे हिन्दी में लिखना भी बहुत अछा लगता हैं... आप सोच रहे होंगे के यह भाई को क्या हो गया की अचानक आज वह हिन्दी की बात कर रहा हैं :-)...

मुझे कुछ नही हुआ, मैं सिर्फ़ यह गूगल ब्लॉग का यह हिन्दी में लिखाई करने की कोशिश कर रहा हूँ... यह बहुत ही बढ़िया चीज़ बनाई हैं गूगल नैन... तुम लिखो अंग्रेजी में और वह उसको परिवर्तित करके हिन्दी में लिख देता हैं... वह क्या बात हैं...

तो इस प्रकार आप हिन्दी में लिख सकते हूँ अपना ब्लॉग... हिन्दी के इलावा वह और भी भासा इस्तमाल करने देता हैं जैसे की तेलगु, तमिल, मलयालम... आपको सिर्फ़ उसको चुनना हैं अपने ब्लॉग के सेत्तिंग्स में...

हाँ एक और चीज़, अगर आप को घर बैठे कुछ पैसे कमाने हैं तो आप बस google adsense को चुन लीजिये... फिर अपने ब्लॉग को थोड़ा बदल फेर कीजये और adsense को आप अपने ब्लॉग में रख दिज्ये... फिर जब भी कोई आपके ब्लॉग से कुछ क्लिक करके किसी और वेबसाइट पैर जाएगा तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे.... आप करके तो देखिये आपको पता चलेगा के यह कितना लाभ दायक हैं...

फिर आपसे अलविदा लेता हूँ.... सुक्रिया... थोड़ा लिंक्स भी क्लिक कर दीजयेगा ;-)...

2 comments:

  1. Is there a way to leave comments also in Hindi?

    ReplyDelete
  2. I do not think so... seems like a new feature request to blogger team... or some googling if it is already enabled or not..

    ReplyDelete